यदि किसी द्रव मे घुलनशील पदार्थ मिलाया जाये तो द्रव का पृष्ठ तनाव बढ जाता है ।
यदि क्लोरोफार्म को सूर्य के प्रकाश मे, वायु मण्डल मे खुला छोड दिया जाये तो वह विषैली गैस फास्जीन में बदल जाती है ।
नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वाली गैस कहते हैं । इसकी खोज प्रीस्टले ने की ।
क्लोरीन गैस फूलों का रंग उडा देती है ।
बर्तनों को कलई करने में अमोनियम क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है ।
खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होती है ।
यदि दूध से क्रीम अलग कर दिया जाये तो दूध का घनत्व बढ जाता है ।
सिरके मे एसिटिक अम्ल होता है ।
ऐसिटिलीन का प्रयोग प्रकाश उत्पन्न करने में किया जाता है ।
रक्त का प्रवाह रोकने के लिए फेरिक क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है ।
सौर सेलों मे सीजियम प्रयुक्त होता है ।
अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त सिलिण्डरों में आक्सीजन तथा हीलियम का मिश्रण होता है ।
सोडियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है ।
सफेद स्वर्ण प्लेटिनम को कहते हैं ।
सोना का घनत्व पारा के घनत्व से ज्यादा होता है, इसलिए सोना पारा मे डूब जाता है ।
एक किलोग्राम शहद मे 3500 कैलोरी ऊर्जा होती है ।
शुष्क बर्फ ठोस कार्बन डाई आक्साईड को कहते हैं ।
गोबर गैस तथा बायो गैस का मुख्य घटक मिथेन (CH4) है ।
सभी गैसें -273’C पर शून्य आयतन घेरती हैं ।
परमाणु के नाभिक मे प्रोटान एवं न्यूट्रान होते हैं ।
एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती समस्थानिक (आइसोटोप) कहलाते हैं ।
एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान होती है समभारिक (आइसोबार) कहलाते हैं ।
एक मोल का मान 6.023X1023 होता है ।
लाफिंग गैस नाइट्रस आक्साइड (N2O) को कहते हैं ।
सामान्य ताप एवं दाब (NTP) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन 22.4 लीटर होता है ।
वेल्डिंग मे आक्सीजन के साथ ऐसीटिलीन गैस प्रयुक्त होती है ।
सिगरेट लाइटर से ब्यूटेन गैस निकलती है ।
चूने के पानी को कार्बन डाइआक्साइड (CO2) सफेद बनाती है ।
जल मे सबसे कम घुलनशील गैस नाइट्रोजन (N2) है ।
समुंद्री जल मे सर्वाधिक मात्रा मे सोडियम क्लोराइड (NaCl) पाया जाता है ।
ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए कार्बन डाई आक्साइड तथा क्लोरो फ्लोरो कार्बन उत्तरदायी होती है ।
अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्लोरो- एसिटोफिनोन है ।
स्टील या लोहे पर जिंक का लेप चढाने को गैल्वेनाइजेशन कहते हैं ।
दूध इमल्सन (पायस) का उदाहरण है ।
सीसा संचालक बैट्री में सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) का प्रयोग किया जाता है ।
नींबू के रस का PH मान 2.2 तथा दूध का PH मान 6.4 होता है ।
माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रसायन पोटैशियम क्लोरेट (KClO3) है ।
पीतल; तांबे तथा जस्ते का मिश्र धातु है ।
फ्यूज का तार तथा सोल्डर सीसा और टिन का बना होता है ।
सर्वाधिक आघत वर्ध्य धातु सोना है ।
कांसा, कांपर और टिन का मिश्रण होता है ।
मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लेशित रेशा नायलान है ।
सबसे कठोर पदार्थ हीरा, एवं सबसे कठोर धातु प्लेटिनम है ।
टंगस्टन का गलनांक बिंदु 3000’C तथा हीरा का गलनांक बिंदु 3500’C होता है ।
वायुयान के टायरों तथा गुब्बारों मे हीलियम गैस भरी जाती है ।
पदार्थ की चौथी अवस्था प्लाज्मा होती है ।
हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत कच्चा तेल हैं ।
कार्बन का शुद्धतम् रूप हीरा है ।
स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है लोहा, निकिल, तथा क्रोमियम का ।
आग बुझाने के लिए कार्बन डाई आक्साइड का प्रयोग किया जाता है।
रोल्ड गोल्ड कांपर तथा एल्युमिनियम का मिश्रण है ।
गन पाउडर, सल्फर, चारकोल तथा शोरा का मिश्रण होता है ।
सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व फ्लोरीन है ।
द्रव स्वर्ण पेट्रोलियम को कहते हैं ।
डायनामाइट बनाने में नाइट्रोग्लीसरीन का प्रयोग होता है ।
शुद्ध सेल्युलोज कागज से बनता है ।
रेफ्रीजेरेटर मे अमोनिया गैस प्रयोग किया जाता है ।
रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा कण परमाणु होता है ।
सबसे छोटा कण जिसमे तत्व का सभी गुण विद्यमान होता है उसे अणु कहते हैं ।
हड्डियों मे कैल्शियम एवं दांतों में फास्फोरस पाया जाता है ।
नाइक्रोम, क्रोमियम, निकिल तथा लोहा का मिश्र धातु है ।
तम्बाकू में विषैला पदार्थ निकोटिन होता है ।
लोहा को स्पात मे बदलने के लिए उसमे निकिल मिलाया जाता है ।
फलों के रसों को सुरक्षित रखने के लिए फार्मिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।
खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए बेंजोइक अम्ल का उपयोग किया जाता है ।
इलेक्ट्रान का आविष्कार जे.जे.थामसन ने किया ।
लाल मिट्टी में फार्मिक अम्ल होता है ।
खट्टे फलों मे साइट्रिक अम्ल पाया जाता है ।
दूध मे लैटिक अम्ल पाया जाता है ।
फलों के रसों मे एसीटिक अम्ल पाया जाता है ।
प्रोटान का आविष्कार गोल्ड स्टीन ने किया ।
न्यूट्रान का आविष्कार जेम्स चौडविक ने किया ।
إرسال تعليق